भारत युग जनता पार्टी की पहचान एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जिसमें मानवता,धर्म निरपेक्षता,राष्ट्रीय एकता,देश भक्ति,लोक तांत्रिक विचार धारा,सामाजिक समावेशन, ईमानदारी तथा आत्मनिर्भरता हो
भारत युग जनता पार्टी प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाने, उनके अधिकारों, सम्मान और आकांक्षाओं को बरकरार रखने को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम सत्ता के विकेंद्रीकरण और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में स्थानीय समुदायों को शामिल करने में विश्वास करते हैं।
हमारी पार्टी एक न्यायसंगत समाज के लिए खड़ी है जहां कोई भी हाशिए पर या पीछे नहीं रहेगा। हम ऐसी नीतियों की वकालत करते हैं जो जाति, लिंग और आर्थिक असमानताओं को संबोधित करती हैं, सकारात्मक कार्रवाई और समावेशी विकास को बढ़ावा देती हैं।
हम ऐसी अर्थव्यवस्था में विश्वास करते हैं जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ हो। हमारी नीतियां आय असमानता को कम करने, हाशिए पर मौजूद आर्थिक समूहों को सहायता प्रदान करने और सतत आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं।
हम एक सहभागी लोकतंत्र के समर्थक हैं जहां नागरिक सरकार के सभी स्तरों पर निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं। हम निर्वाचित प्रतिनिधियों और जिन लोगों की वे सेवा करते हैं उनके बीच की दूरी को पाटना चाहते हैं।
जी का जन्म 02/04/1985 को(माता श्री मति भगवती देवी व पिता श्री बलवीर सिहं ) एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार में ग्राम गफ्फारपुर, पो गुलड़िया तहसील/ जनपद अमरोहा, उत्तर प्रदेश में हुआ । चौ योगेंद्र सिहं जी का सामाजिक जीवन 18 मई 2007 से हिंदू युवा वाहिनी ( हिंदू युवा वाहिनी के सस्ंथापक/सरंक्षक तत्कालीन सांसद गोरखपुर / उत्तराधिकारी गोरक्षनाथ मंदिर गोरखपुर योगी आदित्य नाथ जी महाराज ) के ग्राम अध्यक्ष ग्राम गफ्फार पुर के रूप में शुरू हुआ ।